delhi jal board's four workers suspended after video of consuming liquor gets viral<br /><br />नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में बैठकर शराब पीते कर्मचारियों का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली जल बोर्ड के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और एक संविदा कर्मी को स्थायी रूप से हटा दिया गया है। वीडियो में इन्हें जल बोर्ड के पंजाबी बाग कार्यालय में शराब पीते और ताश खेलते देखा गया था।