पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप में शनिवार को अफगानिस्तान का सामना करेगी. टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने अच्छी वापसी करके अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को बचाए रखा है. भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान ने दमदार वापसी की है और दक्षिण अफ्रीका तथा उसके बाद न्यूजीलैंड को मात दे अपने आप को इस टूर्नामेंट में खुद को बचाए रखा है. वहीं अफगानिस्तान की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टीम को अब तक टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. अफगानिस्तान अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है.अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मुकाबले में जीत के करीब आकर वह हार गई थी.