Surprise Me!

टेकऑफ के दौरान प्लेन हेंगर से टकराया

2019-07-01 4,556 Dailymotion

<p>डलास. अमेरिका के टेक्सास में एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। विमान ने रविवार सुबह एडिसन एयरपोर्ट से टेकऑफ कर रहा था, लेकिन अनियंत्रित होकर हेंगर में घुस गया। इसके बाद विमान में आग लग गई। एडिसन शहर की प्रवक्ता मैरी रोसेनलेथ के मुताबिक, यह 2 इंजन वाला छोटा बीचक्राफ्ट बीई-350 किंग एयर विमान था। जो डलास से 32 किमी दूर एडिसन एयरपोर्ट पर सुबह करीब 9 बजे हादसे का शिकार हो गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon