Surprise Me!

नील नितिन मुकेश ने बताया रूटीन

2019-07-01 1 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क.  नील नितिन मुकेश ने रविवार को फिटनेस रूटीन साझा किया। एक जिम लॉन्च इवेंट पर पहुंचे नील ने मीडिया को बताया- मेरा फिटनेस रूटीन इस बात पर निर्भर करता है कि मैं किसी फिल्म के लिए वजन बढ़ा रहा हूं या घटा रहा हूं। आउटडोर में मैं तैराकी, साइकिलिंग और स्केटिंग सहित बहुत सी गतिविधियों के लिए भी समय निकालता हूं। मैं आमतौर पर बहुत जल्द स्पेशल रूटीन से ऊब जाता हूं इसलिए यह बदलता रहता है। </p>

Buy Now on CodeCanyon