patient taken to hospital on cart<br /><br /><br />मऊ: तड़पता रहा मरीज नहीं पहुंची एम्बुलेंस, ठेले पर लादकर पांच किलोमीटर दूर पहुंचे अस्पतालpatient taken to hospital on cart<br />मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक पीड़ित महिला अपने पति के पैर टूट जाने पर लगातार सरकारी एम्बूलेंस को बुलाने के लिए फोन करती रही, लेकिन एम्बूलेंस नहीं पहुंची। पति की हालत गंभीर होती दिखाई पड़ी तो शोहरा खातून अपने पति को गांव में ही रहने वाले खुर्शीद की मदद से उसके ठेले पर लिटा कर जिला चिकित्सलाय इलाज के लिए पहुंची, जहां उसके पति का इलाज शुरु हुआ।<br />