School running on raod in sun heat<br /><br /><br />आगरा। यूपी में आगरा के नेशनल हाईवे पर एक ऐसा स्कूल है जो सड़क किनारे चल रहा है। भीषण गर्मी में यहां बिना छत के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इस स्कूल की हालत कुछ ऐसी है कि जब बच्चे यहां पढ़ने आते हैं तो उस समय बच्चों के परिजन हाईवे पर दौड़ रही गाड़ियों से बच्चों की सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं। बिना पंखा, बेंच और पीने के पानी की व्यवस्था के सड़क पर चल रहे इस स्कूल की मजबूरी कुछ और ही है।<br /><br />विद्यालय के उपप्रबंधक सुधांशु पराशर के मुताबिक, सरकारी कागजो में यह जमीन न पुश्तैनी है और न किसी ट्रस्ट की है पर इस जगह पर कुमुद कांत पराशर, भगत सिंह और छाया पराशर ने मिलीभगत कर दावेदारी कर दी है। हम लोग तमाम अधिकारियों के यहां चक्कर काट चुके हैं अपर सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस रिपोर्ट लगा रही है कि स्कूल में कुछ तोड़फोड़ का नहीं हो रहा है जबकि दो बार पुलिस आकर काम रुकवा चुकी है।<br />