<p>नई दिल्ली. कड़कड़डूमा की एक सरकारी इमारत में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। इसमें 22 गाड़ियां और 60 दमकलकर्मी राहतकार्य में जुटे हैं। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। रिपोर्ट के मुताबिक आग दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की इमारत में लगी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया- आग लगने की सूचना दोपहर 1.30 बजे मिली। इस इमारत में 15 दफ्तर हैं।</p>
