Surprise Me!

दिन में भीख मांगकर रेकी के बाद करते हैं वारदात, तीन गिरफ्तार

2019-07-05 426 Dailymotion

Police arrested gang members inovolved in crime<br /><br /><br />फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जेएनवी रोड पर सैनिक के घर पर रात में महिला को घायल कर लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया। फतेहगढ़ कोतवाल व स्वाट टीम प्रभारी ने मुखबिरों की मदद से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।<br /><br />एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वाट टीम के प्रभारी कुलदीप दीक्षित व कोतवाल फतेहगढ़ साथ मिलकर सूचना के मुताविक दोनो टीमों ने मौके पर जाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास 315 बोर का तमंचा, 2 कारतूस, 2 छुरी, एक डंडा, छेनी टार्च के साथ 6300 रुपये बरामद किया है।<br />

Buy Now on CodeCanyon