<p>रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 में 4 शतक लगा चुके हैं। 7 मैचों में 544 रन बनाकर रोहित टॉप पर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित को वर्ल्ड कप डेब्यू के लिए 2015 तक का इंतजार करना पड़ा था। साल 2011 में क्रिकेट में अच्छे एक्टिव रहने के बावजूद रोहित को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। इससे रोहित काफी दु:खी भी हुए थे। तब ट्वीट कर रोहित ने इस बात को जाहिर भी किया था। रोहित ने ट्वीट में लिखा था, 'वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होने से वास्तव में बहुत निराश हूं। मुझे यहां से आगे बढ़ने की जरूरत है।... लेकिन इमानदारी से कहूं तो ये मेरे लिए एक बड़ा झटका है।"बता दें 2015 वर्ल्ड कप में रोहित ने सेमिफाइनल के मुकाबले में 137 रनों की शानदार पारी खेली थी।</p>