उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक लुप्तप्राय सबसे बड़ी बिल्ली स्नो लेपर्ड को देखा गया है. दरअसल स्नो लेपर्ड एक काफी कम पाई जाने वाले जानवर हैं. जिसको एक लम्बे अंतराल के बाद उच्च हिमालय के इलाके में देखा गया है. इससे यह बात साबित होती है कि हिमालय का इको-सिस्टम का विकास हो रहा है. यह लेपर्ड उत्तर काशी के 12000 फीट की उंचाई में स्थित नेलांग घाटी में देखा गया है. नेलांग घाटी गंगोत्री नेशनल पार्क के इलाके में आता है. यहां यह स्नो लेपर्ड घाटी के एक रोड़ में घूमता हुआ देखा गया है.