<p>शनिवार को शहर में हुई जमकर बारिश से हाउसिंग बोर्ड के पास का नाला उफना गया। नाले की पुलिया से करीब एक फुट ऊपर से पानी बह रहा था। इसी दौरान कार सवार पिता-पुत्र पुलिया के ऊपर से गुजरे। पानी का बहाव तेज होने के कारण कार उसमें बह गई। कार सवार पिता-पुत्र ने तुरंत गेट खोला और बाहर कूदकर खुद को बचाया। बाद में क्रेन की मदद से कार को खींचकर बाहर निकाला गया।<br /> <br /> </p>