shocking disclosure of yamuna expressway bus accident<br /><br /><br />आगरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे के पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है। अस्पातल में भर्ती घायल यात्रियों की मानें तो ड्राइवर और कंडक्टर गाजीपुर से लखनऊ रूट पर ड्यूटी करते थे। सवारियां ज्यादा होने के कारण स्पेशल गाड़ी चलाई गई उन्हें ड्यूटी पर भेजा गया। दोनों ही प्रोफेशनल नहीं लग रहे थे। उन्हें रास्ता भी नहीं पता था, एक्सप्रेसवे जाने के बजाए वह पहले दूसरे रूट पर बस लेकर चले गए थे, बाद में यू—टर्न लेकर एक्सप्रेसवे पर पहुंचे। <br />