Surprise Me!

बच्चों के बस्ते की जगह कबाड़खाने में दम तोड़ता सर्व शिक्षा अभियान, कबाड़ में बेच दी सरकारी किताबें

2019-07-08 317 Dailymotion

thousands numbers of government books found in the scrapyard<br /><br /><br />फतेहपुर। सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत पढ़ाई के लिए लाखों-करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है। शिक्षा सभी तक पहुंच सके इसके लिए प्राइमरी और जूनियर तक के सरकारी विद्यालयों में मुफ्त में ड्रेस से लेकर भोजन और किताबें तक दी जाती हैं लेकिन, सरकार की इस मुहीम को उसी के नुमाईंदे चूना लगाने में जुटे हैं। ऐसा ही बड़ा मामला जनपद के खागा तहसील के धाता बीआरसी का है। जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए दी जाने वाली किताबों को बीआरसी के ही एक कर्मचारी ने कबाड़ी के हाथों बेचने का दुस्साहस किया है।<br />

Buy Now on CodeCanyon