Surprise Me!

शराब से भरा ट्रक पलटा और लोगों ने शुरू की लूट, उठा ले गए 300-400 पेटियां

2019-07-09 8 Dailymotion

truck loaded with liquor overturned<br /><br /><br />हरदोई। यूपी के हरदोई के सुरसा थाना इलाके में लखनऊ-हरदोई मार्ग पर अंग्रेजी शराब से लदा एक ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में गहरी खाई में पलट गया। ट्रक पलटने के बाद चालक व हेल्पर घायल हो गये। ट्रक के हेल्फर ने बताया कि ट्रक में करीब एक करोड़ से अधिक की शराब लदी हुई थी। ट्रक पलटने के कारण शराब की पेटियां खेतों में फैल गईं। सूचना के बाद 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। इलाज कराकर जब हेल्पर मौके पर पहुंचा तो उसने बताया की करीब 300-400 पेटी शराब कम है जिसे क्षेत्रीय लोग उठाकर गए।<br />

Buy Now on CodeCanyon