<p>क्या आप Life की Problems को खुद से बड़ा बना लेते हैं? आप उनसे हार मान लेते हैं या उनसे लड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं?<br /> <br />विजय लक्ष्मी जी का मानना है कि "Every Problem has a Solution" अगर हमें उन problems को face करना आता हो तो |<br /> <br />जब किसी की शादी होती है, तब उनके सपने होते हैं, कि ज़िन्दगी में सब settle हो जाता है और सब अच्छा हो जाता है | पर विजय लक्ष्मी जी की ज़िन्दगी शादी के बाद पूरी अस्त व्यस्त हो गयी | उनके पति ने सारा काम छोड़ दिया, उनके ससुराल वाले उन्हें तकलीफ देने लगे, और 19 साल की उम्र में उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो इन problems को कैसे face करें | तब उन्हें लगा , कि उन्हें अपना काम शुरू करना होगा | उन्होंने 400 रूपए से शुरू किया और बहुत बड़ा Business खड़ा किया | उनकी Success को देखकर उनके ससुराल वालों को तकलीफ होने लगी, और उन्होंने विजय लक्ष्मी जी और उनके बच्चों को एक रात, घर से बाहर निकाल दिया | उस समय उन्हें लगा कि वो खुद को और अपने बच्चों को मार डालें | पर उन्हें लगा कि वो इतनी जल्दी give up नहीं कर सकती | उन्होंने फिर अपना business शुरू किया | उनके रास्ते में बहुत कठिनाइयां आई | समाज वाले आश्चर्यचकित रहते थे कि एक अकेली महिला सब कुछ इतनी अच्छी तरीके से कैसे संभाल सकती है | पर उनका मानना है, जब लोग आपको डर से दबाने की कोशिश करें, तब उन problems का डट के सामना करना चाहिए | उन्हें बहुत बार Zero से शुरुआत करनी पड़ी, पर उन्होंने कभी अपने कदम पीछे नहीं किए, और आज 2 कंपनियों की मालकिन है |<br /> <br />विजय लक्ष्मी जी, इस जोश Talk में अपनी ज़िन्दगी की हर problem को solve करने की सीख देती हैं |</p>