Surprise Me!

सर्राफा व्यापारी ने 3 युवकों को बंधक बनाकर रखा भूखा-प्यासा, नाखून-बाल पिलास से खींचकर बेरहमी से पीटा

2019-07-11 1 Dailymotion

three boys brutally beaten by the jeweller<br /><br />रामपुर। यूपी के जिला रामपुर में सर्राफा कारोबारियेां द्वारा तीन युवकों को बंधक बनाकर उन्हें भूखा-प्यासा रखकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। यही नहीं, बंधकों के नाखून, बाल पिलास से खींचे गये। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस इसकी जांच कर रही है।<br /><br />जिले में पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सर्राफा व्यापारी ने अपने यहां काम करने वाले तीन युवकों को बेरहमी से बंधक बनाकर पीटा। बाद में पिटाई का किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। अंकित रस्तोगी, तुशार रस्तोगी और सैफुददीन के खिलाफ बंधक बनाकर युवकों के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। जिले के शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक सर्राफा दुकान में यह तीन युवक सात-आठ माह से काम कर रहे थे जिसको लेकर व्यापारी ने युवकों पर आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया कि तुम सोना चुराते हो। इस पिटाई का किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon