Surprise Me!

बेटी की विदाई से पहले दुनिया से विदा हो गईं मां, लाश को गले लगाकर रोती रही दुल्हन

2019-07-11 1 Dailymotion

bride mother died on the spot due to electric shock<br /><br /><br />फर्रुखाबाद। घर में चारों ओर शादी की खुशियां छाई थीं। पूरा परिवार बेटी की शादी की तैयारी कर चुका था लेकिन, घर में एचानक कुछ ऐसा हुआ कि खुशी के पल, गमों का दरिया बन गया। पिता के घर से विदा होने वाली बेटी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसके डोली उठने वाले दिन ही उनकी मां की अर्थी भी उठेगी। ऐसा ही कुछ हुआ फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर में हुआ। जहां बीती रात बेटी के हाथ पीले करने में व्यस्त महिला की करंट लगने से मौत हो गयी। जिसके बाद विवाह की खुशियां मातम में बदल गईं। <br />

Buy Now on CodeCanyon