<p>गिरिडीह. मुफ्फसिल थाना के बरगंडा में उसरी नदी में बुधवार को अचानक पानी आने से एक युवक ट्रैक्टर समेत फंस गया। इस दौरान वहां मौजूद पोकलेन मशीन से ड्राइवर को समय रहते नदी के तेज बहाव से सुरक्षित वापस निकाल लिया गया। उसरी नदी पर इन दिनों पुराने पुल की जगह नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण के दौरान मलबा हटाने के दौरान ये घटना हुई है।</p>
