Surprise Me!

अस्पताल में तीमारदारों की गुंडई, CCTV में कैद हुई तस्वीरें

2019-07-12 132 Dailymotion

कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पुखरायां में न्यू ममता अस्पताल में तीमारदारों की गुंडई का मामला सामने आया. दरअसल शायरा बानो नाम की मरीज प्रसव के लिए आई थी जिसका बच्चा पेट में ही खत्म हो गया. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में तीमारदारों को दिखा कर सूचित किया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी थी और मरे हुए बच्चे को ऑपरेशन से निकालना था. सब कुछ ठीक था, इतने में एक तीमारदार ने जबरन ऑपरेशन थिएटर में जाने की जिद की जब उसे रोका गया तो तीमारदार के साथ आए लोगों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट की तस्वीरे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. इस मारपीट में हॉस्पिटल स्टाफ के 3 लोग घायल हुए है.

Buy Now on CodeCanyon