बहुचर्चित चारा घोटाला के देवघर कोषागार मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में जमानत दी है. लेकिन इसके बावजूद वह जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे. जेल से निकलने के लिए उन्हें चाईबासा और दुमका मामलों में भी बेल लेनी होगी. हालांकि देवघर मामले में मिली बेल से उन्हें इन दोनों मामलों में जमानत लेने में मदद मिलेगी.