Surprise Me!

अररिया में बाढ़ का कहर, 2 बच्चों की डूबने से मौत

2019-07-13 1 Dailymotion

बिहार के भारी बारिश के चलते अररिया में बाढ़ का कहर जारी है. जिले में बाढ़ के चलते 2 बच्चों की डूबने से मौत हो हुई है. दरअसल लगातार बारिश के चलते अररिया बकरा, परमान, भलुआ और नुना नदी में उफान है. जिले के मदनपुर, सिकटी, कुर्साकांटा, जोगबनी, पलासी, फारबिसगंज और जोकीहाट के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसकी वजह से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिले में कई जगहों पर सड़क कट गयी हैं और इन इलाकों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. फारबिसगंज के मीरगंज में NDRF की टीम मोर्चा संभाले हुए लोगों का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया

Buy Now on CodeCanyon