रायबरेली में खेतों में काम कर रहे एक युवक की फावड़े से हत्या कर दी गई है. दरअसल मामला जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के करौती गांव का है. जहां शनिवार को गणेश नाम के एक किसान को खेतों में ही गांव के एक दबंग ने हावड़ा से हमला कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गांव के दबंग हरकेश से मृतक का खेत की जमीन को लेकर विवाद था. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी हरकेश की तलाश में जुट गई है.
