Surprise Me!

President Ram Nath Kovind ने किए भगवान बालाजी के दर्शन

2019-07-14 229 Dailymotion

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार शाम को आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. रेनीगुंटा एयरपोर्ट पहुंचने पर राष्ट्रपति का राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने स्वागत किया. राष्ट्रपति कोविंद श्रीहरिकोटा में सोमवार को मिशन चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण के समय उपस्थित रहेंगे. वहीं राष्ट्रपति ने आज तिरुमला स्थित भगवान बालाजी के दर्शन किए। राष्ट्रपति ने परिवार के साथ भगवान के दर्शन किये। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल ईएसएलएन नरसिम्हन दंपती, सांसद विजयसाई रेड्डी समेत कई लोग मौजूद रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए तिरुमला पहुंचे। वहीं तिरूमला पहुंचने से पहले रामनाथ कोविंद के साथ उनके परिवार के सदस्य के साथ दो प्राचीन गुफाओं में भी पूजा अर्चना की। रेनिगुन्टा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राष्ट्रपति ने तिरुमला जाने के दौरान रास्ते में तिरुचिन्नुर में देवी पद्मावती मंदिर और बाद में कपिलथिरम में भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना की।

Buy Now on CodeCanyon