Surprise Me!

इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गन प्वाइंट पर कपल का अपहरण, कौशांबी में पुलिस ने दबोचा

2019-07-15 1 Dailymotion

couple kidnapped on gunpoint outside allahabad high court<br /><br />प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में सोमवार की सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुरक्षा याचिका दाखिल करने पहुंचे एक प्रेमी जोड़े को हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 के बाहर से गन प्वाइंट पर किडनैप कर लिया गया। घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ वादकारी व वकीलों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामले के मीडिया में आते ही पुलिस एक्शन में आई और तत्काल प्रयागराज जिले समेत वाराणसी, मिर्जापुर, फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ आदि रूटों पर जिले की सीमाओं को सीज कर दिया गया। गहन चेकिंग शुरू हुई है और लगभग डेढ़ घंटे बाद कौशांबी जिले में संदिग्ध गाड़ी को चेकिंग के दौरान रोक लिया गया। पुलिस ने जांच के दौरान प्रेमी जोड़े को सुरक्षित अपनी सुरक्षा में ले लिया है। एडीजी एसएन साबत ने बताया कि संदिग्ध गाड़ी व दोनों प्रेमी जोड़ों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। वह खुद मौके पर जा रहे हैं और पूरी जानकारी होने के बाद मीडिया को इसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह बिजनौर की गाड़ी है और उस पर चेयरमैन लिखा हुआ था। इस गाड़ी के बाबत भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।<br />

Buy Now on CodeCanyon