Surprise Me!

बिजली के तार को लेकर विवाद में सरपंच पति की हत्या

2019-07-15 194 Dailymotion

<p>अजनाला(अमृतसर). अमृतसर जिले के गांव गांव नंगल वंझावाला में गांव की सरपंच के पति की गोली मारकर जान ले ली गई। वारदात उस वक्त की है, जब वह बतौर मौजिज आदमी बिजली की तार को लेकर हुए झगड़े को सुलझाने गए थे। विवाद का कारण पूछे जाने पर एक पक्ष की तरफ से गोली चला दी गई, जिस दौरान सरपंच के पति के अलावा उसका बेटा और एक अन्य आदमी घायल हो गए। इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां उपचार के दौरान सरपंच के पति की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।</p>

Buy Now on CodeCanyon