villagers gathered at railway station for mobile charging<br /><br /><br />नहीं आई बिजली तो पूरा गांव मोबाइल चार्ज करने पहुंच गया रेलवे स्टेशन<br />गोंडा। यूपी के गोंडा में एक अनोखा वाकया देखने को मिला जब रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चार्जिंग के लिए ग्रमीणों की लाइन लग गई। मोबाइल चार्जिंग को लेकर ग्रामीणों में नोकझोंक हो गई। दरअसल जिले के मसकनवा रेलवे स्टेशन का मामला है बारिश के चलते कस्बे में बीते 2 दिनों से लाइट ना आने से परेशान ग्रामीणों ने मोबाइल चार्जिंग का नायाब तरीका ढूंढ निकाला है।<br />