Surprise Me!

मिलिए कच्ची गैंग से... इन महिलाओं ने अपने इलाक़े में बंद करवा दिया अवैध शराब का कारोबार

2019-07-16 62 Dailymotion

इसी साल फ़रवरी में उत्तराखंड और यूपी ज़हरीली शराब से मौतों के बाद हिल गए थे. सहारनपुर और रुड़की दोनों जगह 70 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. काशीपुर के टांडा उज्जैन में भी कभी-भी ऐसा ही हादसा हो सकता था क्योंकि यहां कच्ची शराब का काम खुलेआम चल रहा था. लेकिन यहां की महिलाओं ने न तो किसी हादसा होने का इंतज़ार किया और न ही अपने परिवारों को बर्बाद होते देखती रहीं. इन महिलाओं ने डंडे उठाए और शराब बेचने वालों को ढूंढ-ढूंढ कर पकड़ना शुरु किया. अब इन महिलाओं को स्थानीय लोग कच्ची गैंग के नाम से जानते हैं.

Buy Now on CodeCanyon