car hit and hanged on the tree<br /><br />एक्सीडेंट हुआ ऐसा कि पेड़ पर चढ़कर लटक गई कार, बच गई लोगों की जान<br /><br />गोंडा। यूपी के गोंडा में एक अजीबोगरीब एक्सिडेंट का वीडियो सामने आया है जिसमें एक मार्ग दुर्घटना में एक एसयूवी कार पेड़ पर चढ़कर अतफर लटक गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। दुर्घटना गोंडा बेलसर मार्ग पर हुई है। इस घटना को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से कार को पेड़ से सुरक्षित उतारा गया।<br />