woman beats husband for second marriage in shamli<br /><br /><br />शामली। यूपी के शामली में एक शादी समारोह में तब रंग में भंग पड़ गया जब शादी कर रहे युवक की पहली पत्नी शादी के मंडप में आ धमकी और दूल्हे के साथ मार पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं उसने दूल्हे के कपड़े तक फाड़ दिए। अचानक आ धमकी इस महिला को लोग समझ नहीं पाए और वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब महिला ने दूल्हे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी तो लोगों में आपस में झड़प के साथ मारपीट भी हुई। <br />