Surprise Me!

स्कूल से लौट रही 2 छात्राओं को सांड़ ने दौड़ाया, भागते-भागते में गढ्ढे में गिरीं, दोनों की मौत

2019-07-16 2 Dailymotion

two girl drowned dead in gonda due to bull<br /><br /><br />स्कूल से लौट रही 2 छात्राओं को सांड़ ने दौड़ाया, भागते-भागते में गढ्ढे में गिरीं, दोनों की मौत <br />गोंडा। यूपी के गोंडा जिले में स्कूल से लौट रही दो छात्राओं को साड़ ने दौड़ा लिया। सांड से बचने के लिए भाग रही दो छात्राएं गहरे गड्ढे में गिर गईं, जिसके बाद गढ्ढे में भरे पानी मे डूबकर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।<br />

Buy Now on CodeCanyon