Surprise Me!

यहां कैद होकर पढ़ते हैं बच्चे, शिक्षकों को पड़ोसी लेकर आते हैं स्कूल

2019-07-17 465 Dailymotion

agra/terror-of-monkey-attack-student-and-teachers-force-to-go-to-school-in-agra<br /><br /><br />आगरा। देश मे सर्व शिक्षा अभियान और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे आपको रोज ही सुनाई और दिखाई देते हैं। कई जगहों पर परिजन या क्षेत्रीय दबंग या फिर आलसी शिक्षकों के नौनिहालों की पढ़ाई बंद कराने के मामले भी सामने आ जाते हैं, लेकिन ताजनगरी आगरा के एक स्कूल में बच्चों की कमी और शिक्षकों में दहशत का एक अनोखा मामला सामने आया है। <br /><br />यहां स्कूल में बच्चे जल्दी पढ़ने नहीं आते हैं और जो आते हैं उन्हें खुद शिक्षक घर से लेकर आते हैं और कमरे में जालियों के अंदर कैद कर पढ़ाते हैं। यही नहीं यहां शिक्षक भी जब आते हैं तो उन्हें मोहल्ले के लोग स्कूल तक छोड़ने आते हैं। ऐसा इस स्कूल की जर्जर इमारत और यहां बंदरों के आतंक के चलते हो रहा है। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon