Surprise Me!

बिजली का पोल छू लेने से बच्चे को करंट लगा

2019-07-17 425 Dailymotion

<p>गन्नौर (सोनीपत). बारिश के दिनों में  बिजली पोल खतरनाक साबित हो रहे हैं। यहां मंगलवार शाम ज्ञान दीप स्कूल के नजदीक गली में आठ साल के बच्चे को खेलते-खेलते बिजली के पोल छू जाने पर करंट लग गया। बिजली के पोल से चिपके बच्चे को बचाने आई महिला को भी करंट का झटका लगा तो वह दूर जा गिरी। इसके बाद आसपास के लोगों ने पोल से चिपके बच्चे को डंडा मारकर हटाया।</p>

Buy Now on CodeCanyon