man arrested for theating ayodhya mahant dharmdas<br /><br /><br />अयोध्या। राम जन्मभूमि विवाद मामले के निर्वाणी अखाड़ा के हिंदू पक्षकार महंत धर्मदास को फोन पर जान से मरने की धमकी देने वाले युवक को अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, 4 जुलाई को महंत धर्मदास ने थाना राम जन्मभूमि में एक तहरीर दी थी। महंत धर्मदास ने कहा था कि एक मोबाइल नंबर से पिछले 2 महीने में 40 बार किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन करके अपशब्द कहे जा रहे हैं और जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है।<br />