Surprise Me!

ठगी का शिकार हुई वृद्धा, बदमाशों ने ऐसे किया पेंशन पर हाथ साफ

2019-07-17 107 Dailymotion

धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके में एसबीआई बैंक में पेंशन निकालने आई 65 वर्षीय वृद्ध महिला को दो युवकों ने ठगी का शिकार बनाया और 17 हजार रूपये छीनकर फरार हो गए. घटना से बैंक परिसर में हड़कंप मच गया. पीड़ित वृद्ध महिला राजवती ने बताया कि वह एसबीआई बैंक से अपने खाते से पेंशन के 45 हजार रूपये निकालने आई थी. कैशियर ने महिला को 45 हजार रूपये दे दिए, तभी पीछे खड़े दो युवकों ने कहा कि आपको कैशियर ने कम पैसे दिए हैं, हम पैसे गिनकर बताते हैं. इसी दौरान एक युवक ने महिला से पैसे छीन लिए और गिनकर वापिस कर दिए. महिला ने जब रूपये गिनकर देखे तो 17 हजार रूपये कम थे. पुलिस ने पीड़िता से तहरीर लेकर आरोपी ठगों की तलाश शुरू कर दी है.

Buy Now on CodeCanyon