Audio of murdered conspiracy of MLA Rajesh Mishra viral<br /><br /><br />बरेली। उत्तर प्रदेश का बरेली जिला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से बीजेपी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ इंटरकास्ट मैरिज की थी। अब साक्षी मिश्रा और अजितेश की लव स्टोरी में नया मोड़ आता दिख रहा है। बता दें कि विधायक राजेश मिश्रा की हत्या की धमकी दिए जाने का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस आडियो में दो व्यक्ति की फोन पर बातचीत के दौरान गौरव सिंह अरमान की ओर से विधायक भरतौल का कत्ल करने का एलान करने की बात बता रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह ऑडियो पुलिस के भी पास पहुंचा है जिसके बाद छानबीन शुरू कर दी गई है।<br />