मधुबनी जिले में बाढ़ पीड़ित परिवार रोजाना शाम दिया जला कर कमला मां से अर्चना कर रहे हैं कि हे मां अब कष्ट नहीं सहा जा रहा, परिवार के छोटे-छोटे बच्चों पर रहम करो. मधुबनी जिले के झंझारपुर में इस साल कमला नदी के तटबंध टूटने से भयानक तबाही हुई है. तबाही के मंजर में गांव वाले लोग अब कमला नदी के किनारे हो कर पूजा-अर्चना में लगे हैं. बाढ़ पीड़ितों को सरकार और प्रशासन पर जितना भरोसा नहीं है उतनी ही आस्था कमला नदी पर है. तीन जगह तटबंध टूटने से सैलाब आया और अब पानी घट रहा है लेकिन लगातार याचनाओं का दौर जारी है. याचना में लगे ग्रामीण बताते हैं कि सालों की ये परंपरा उन्हें विरासत में मिली है और उनकी याचना का ही असर है कि अब कमला नदी मुख्यधारा में लौट रही है और सैलाब का असर कम हो रहा है.
