सरकारी अफसरों के ठाठ-बाठ के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे और उनकी बीवियों कि खिदमद में हाजिर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की खबरें आपने आम देखी और पढ़ी होंगी. ताजा मामला हिमाचल की राजधानी शिमला का है. साहब की पत्नी शिमला की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में कार्यरत है और इनके लिए कैंपस में एक सरकारी गाड़ी खड़ी रहती है. ऐसे में सवाल आता है कि एक प्राइवेट संस्थान में सरकारी गाड़ी क्या कर रही है?
