सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी उफान पर चल रही है. घग्गर नदी के उफान के चलते गांव नेजाडेला खुर्द, साहरणी गांव के पास लगती ज़मीन जो की घग्गर नदी के साथ है उसका पुल टूट जाने से फसल जलमगन हो गई. फसल जलमग्न होने से करीब 500 एकड़ फसल चपेट में आ गई. फ़िलहाल सरकारी पुल सुरक्षित है.