Surprise Me!

VIDEO: राजकीय सम्‍मान के साथ आज निगम बोध घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्‍कार

2019-07-20 49 Dailymotion

दिल्ली की सबसे लंबे समय तक यानी 15 साल तक सीएम रहीं कांग्रेस की कद्दावर नेता शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का शनिवार दोपहर 3.55 बजे एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 81 वर्षीय शीला दीक्षित लंबे समय से हृदय से संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं. उनके निधन के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई. शाम 6 बजे उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके निजामुद्दीन स्थित आवास लाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तक श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचीं. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उनके निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है. साथ ही राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है. उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से रविवार सुबह 11.30 बजे कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना किया जाएगा. यहां 12.15 बजे से 1.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया जाएगा, जहां 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.

Buy Now on CodeCanyon