<p>हापुड़. उत्तर प्रदेश में<b> </b>नेशनल हाईवे 235 पर रविवार देर शाम पिकअप और कैंटर की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच बच्चे शामिल हैं। भीषण हादसे में 15 लोग जख्मी हुए, जिन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है पिकअप में सवार लोग एक शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।</p>