Surprise Me!

ICICI बैंक ने लॉन्च किया InstaBIZ ऐप, एमएसएमई के लिए पहला डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म

2019-07-23 8 Dailymotion

icici-bank-launches-instabiz-first-most-comprehensive-digit-banking-platform-for-msmes<br /><br />नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने एमएसएमई और खुद का कारोबार करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए एक नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के लॉन्च की घोषणा की, जिससे वे अपने व्यवसाय से जुड़े बैंकिंग लेनदेन को डिजिटली और तुरंत कर सकें। इस ऐप का नाम 'InstaBIZ' है। यह ऐप यूजर्स को अपने मोबाइल फोन या इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर डिजिटल और सुरक्षित तरीके से 115 से अधिक उत्पादों और सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर देता है। इनमें से कई सेवाएं पहली बार उपलब्ध कराई जा रही हैं और इस ऐप के जरिए तत्काल रूप से उपलब्ध हैं। इसके साथ, एमएसएमई के लिए यह ऐप सुविधा और उत्पादकता दोनों को बढ़ाता है, क्योंकि वे बैंक शाखा में बिना गए अपने बैंकिंग लेनदेन को जहां हैं, वहीं से कर सकते हैं। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon