<p>खंड़वा. मानसून सीजन में लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों को फसलें बर्बाद होने चिंता सता रही है। उमस और गर्मी से भी लोग परेशान हैं। ऐसे में अब बारिश के लिए लोगों ने टोटकों का दौर शुरू हो गया। खंडवा के नजदीक जसवाड़ी गांव में इंद्रदेव से बारिश के लिए गुहार लगाते ग्रामीणों ने जिन्दा आदमी की अर्थी निकालकर टोटका किया। लोगों द्वारा मंदिर में नारियल फोड़ कर, पूजा -पाठ एवं दरगाह पर चादर चढ़ाकर भी बारिश के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं।</p>
