Surprise Me!

दलित बच्चे हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी और वे बेरहमी से मारते रहे

2019-07-23 2,982 Dailymotion

dalit boys beaten by men brutally than trapped them in cage <br /><br /><br />पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर में बच्चों को जानवरों की तरह पीटने का वीडियो सामने आया है। कुछड़ी गांव में चोरी की आशंका होने पर दो दलित किशोरों को बेरहमी से पीटा गया। हद तो तब हो गई जब दोनों को कुत्ते के पिंजरे में डालकर मारा और करंट देने की धमकी दी। बच्चों की पिटाई का वीडियो किसी ने बना लिया है जोकि वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। <br />

Buy Now on CodeCanyon