हिमाचल में म़ॉनसून इन दिनों पूरी तरह से मुखर नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी नदी नाले उफान पर है. चंबा में पुलिस न होने से एक शख्स नाले में बह गया और छह किमी दूर उसकी लाश मिली. ताजा मामले में एक महिला नदी में बहने से बच गई. गनीमत रही कि उसका दुपट्टा किसी नुकली चीज से फंस गया और वह अटक गई. बाद में लोगों ने उसे बचा लिया.