बेमेतरा में अवैध उत्खनन का कारोबार चरम पर है. खनिज अधिकारी के लापरवाह रैवये से <br />उत्खननकर्ताओं के हौसले बुलंद है और आये दिन ग्रामीणों के साथ झड़प की बाते सामने <br />आ रही. ऐसा ही मामला नांदघाट तहसील के ग्राम पौसरी में सामने आया है जहां आधा दर्जन जेसीबी और <br />ट्रेक्टर लेकर अवैध उत्खनन करने लोग पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने उत्खनन का विरोध किया तो ग्रामीणों <br />के साथ ही झड़प हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी नायाब तहसीलदार को दी.