Jamnagar<br />: GSFC dispute with villagers, police caught more than 50 peoples after clash<br /><br />जामनगर। गुजरात में जामनगर के सिक्का गांव में जीएसएफसी कंपनी द्वारा बनाई जा रही दीवार की वजह से विवाद शुरू हो गया। दीवार का गांववाले विरोध करने लगे। वहीं, कंपनी अपने कर्मचारियों से काम कराती रही। जिससे गांववाले और गुस्सा हो गए और भीड़ एकत्रित होकर निर्माण कार्य रुकवाने लगी। जिसके बाद कंपनी के मालिकों ने पुलिस बुला ली। गांववाले पुलिस को देखकर भी दीवार के काम का विरोध करते रहे। पुलिस से गांववालों की झड़पें हुईं। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की।<br />