Surprise Me!

4 बहनों के इकलौते भाई ने कराया लिंग परिवर्तन, पत्नी को बताया था सच

2019-07-25 124 Dailymotion

यूपी के बरेली में रेलवे में काम कर रहे एक युवक ने अपना नाम और लिंग बदलवाने के लिए आवेदन किया है. चार बहनों के बीच इकलौता शादीशुदा भाई लिंग परिवर्तन कराकर लड़की बन गया है. यह बात इस इलाके में चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है. राजेश उर्फ सोनिया ने बताया कि उसका शरीर तो पुरुष जैसा था, लेकिन मन में महिलाओं जैसे ख्याल आते थे. <br /> <br />जब पत्नी को बताया वो लड़की है <br /> <br />रेलवे कॉलोनी स्थित आवास में ड्रेसिंग टेबल के सामने सजती सवंरती सोनिया उर्फ राजेश ने बताया कि वह बचपन से ही लड़की बनना चाहती थी. उसके अंदर लड़कियों वाली ही फिलिंग थी. लेकिन बड़े होते ही राजेश की शादी कर दी गई. राजेश ने अपनी पत्नी को बताया कि वो लड़की है, उसके अंदर लड़कों वाली कोई भी फिलिंग नहीं है. इसके बाद दोनों में तलाक हो गया.

Buy Now on CodeCanyon