Surprise Me!

रिहाई के इंतजार में 4 साल से टंकी में रखे 3 कछुए

2019-07-25 114 Dailymotion

<p>राजनांदगांव . कोर्ट की लंबी तारीखों और पेशी की वजह से आपने इंसान को सालों तक फैसले का इंतजार करते देखा होगा। लेकिन ऐसा तीन कछुओं के साथ हो रहा है। वे पिछले चार साल से मुक्त होने के इंतजार में एक टंकी में रह रहे हैं। राजनांदगांव के फॉरेस्ट डिपो में इनकी देखभाल का जिम्मा एक डिप्टी रेंजर सहित वन विभाग के 4 कर्मचारियों को दिया गया है। वे 24 घंटे इन कछुओं की निगरानी करते हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon