Medical services at the Banaras Hindu University’s (BHU) Sir Sunderlal Hospital were hit as the strike by resident doctors entered the fourth day on Thursday. The doctors here went on a strike on Monday demanding implementation of recommendations of the Seventh Pay Commission, thereby hampering health facilities in the hospital. <br /> <br />बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। इससे दूर-दराज से आए मरीजों और उनके तीमारदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर डॉक्टर सोमवार से हड़ताल पर हैं।