Surprise Me!

शिक्षक की शादी में नाचते हुए चार युवकों ने की फायरिंग

2019-07-26 118 Dailymotion

<p>लोर. बागोड़ा थाना क्षेत्र के भालणी गांव में दो दिन पहले एक शिक्षक की शादी में नाचते-गाते चार युवकों ने पिस्टल (देसी कट्टे) से हवा में अंधाधुंध फायरिंग की। इन युवकों ने एक के बाद एक कई बार फायर किए। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। मंगलवार रात को शादी के दौरान फायरिंग की गई। युवकों के फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद बागौड़ा पुलिस हरकत में आई और पड़ताल शुरू की। </p>

Buy Now on CodeCanyon